Indore Road Accident: इंदौर के निकट सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत, पांच घायल

मध्य प्रदेश के इंदौर के निकट बुधवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक निजी शिक्षण संस्थान के दो छात्रों की मौत हो गई जबकि उनके पांच दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Road Accident (img: File photo)

महू, 22 अगस्त : मध्य प्रदेश के इंदौर के निकट बुधवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक निजी शिक्षण संस्थान के दो छात्रों की मौत हो गई जबकि उनके पांच दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक मृतकों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार पीड़ित छात्र अपनी दोस्त समृद्धि देव (21) का जन्मदिन मना रहे थे और उगते सूरज को देखने के लिए छोटी जाम गांव के पास अहिल्या गेट जा रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

बड़गोंडा थाने के प्रभारी लोकेंद्र सिंह हिरोरे ने बताया कि कार में कुल सात छात्र सवार थे और यह महू-मंडलेश्वर मार्ग पर कदवाली गांव के निकट पलट गई. राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को महू के सिविल अस्पताल ले गई, जहां समृद्धि और यग्नेश खंडेलवाल (22) - दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. दोनों इंदौर के सिम्बायोसिस कॉलेज के विद्यार्थी थे. यह भी पढ़ें : Badlapur Sexual Assault Case: बदलापुर आदर्श स्कूल में दो बच्चियों से दरिंदगी का मामला, बॉम्बे HC ने लिया स्वत: संज्ञान, केस पर आज होगी सुनवाई

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में शहर के अलग-अलग कॉलेजों के पांच अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इंदौर के भवरकुआ इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समृद्धि धार जिले के बदनावर की रहने वाली थी, जबकि यग्नेश देवास का रहने वाला था. उन्होंने बताया कि सभी सात छात्रों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है.

Share Now

\