Badlapur Sexual Assault Case: मुंबई से सटे ठाणे के बदलापुर आदर्श स्कूल में दो बच्चियों से दरिंदगी मामले में लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है; लोगों के विरोध प्रदर्शन के बीच बॉम्बे हाईकोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. जिस केस पर न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ आज सुनवाई करेगी.
दरअसल मुंबई के एक अधिवक्ता ने मंगलवार को बंबई उच्च न्यायालय से अनुरोध किया था कि वह महाराष्ट्र के बदलापुर शहर के एक स्कूल में बच्चियों से कथित यौन उत्पीड़न मामले में स्वतः संज्ञान ले. जिस अनुरोध के बाद कहा जा आ रहा है कि बंबई उच्च न्यायालय ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. यह भी पढ़े: Badlapur Horror: बदलापुर के आदर्श स्कूल में मासूम बच्चियों के साथ जो हुआ वह जानकर उड़ जाएंगे होश; मासूमों ने परिजनों को बताई आपबीती
बदलापुर केस बॉम्बे HC ने लिया स्वत: संज्ञान:
Bombay High Court takes Suo Moto cognisance of the Badlapur sexual assault against minor girls in a school case. The matter will be heard today by a division bench of Justice Revati Mohite Dere and Justice Prithviraj Chavan. pic.twitter.com/rkBb1gjb9p
— ANI (@ANI) August 22, 2024
जांच के लिए SIT गठित है:
लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते ही महाराष्ट्र सरकार ने मामले में जांच के लिए SIT गठन किया. फिलहाल SIT मामले की जांच पड़ताल में जुट गई
मामले में आरोपी गिरफ्तार है.
मामले में स्कूल का सफाई कर्मी गिरफ्तार है. इसके बाद भी लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. लोगों के विरोध प्रदर्शन के चलते अब तक पुलिस ने 300 से ज्यादा लोगों के खिलफ केस और 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
घटना 12 और 13 अगस्त को घटित हुई
बदलापुर में यह घटना 12 और 13 अगस्त को हुई जब एक प्रतिष्ठित स्कूल में एक सफाई कर्मचारी ने दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया.जब पीड़ित लड़कियों के माता-पिता को इस बारे में पता चला तो वे पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने स्कूल में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन स्कूल ने सख्त कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर परिजनों के साथ लोगों में आक्रोश है। लोग स्कूल प्रशासन पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.