देश की खबरें | ट्रेन की चपेट में आने से दो आरपीएफ जवानों की मौत

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास गश्त के दौरान शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो जवानों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर आनंद विहार नाले के पास घटी।

उन्होंने बताया कि मृत आरपीएफ कर्मियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला निवासी हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र शर्मा (58) और बिहार के गया जिला निवासी कांस्टेबल रंजन (28) के तौर पर की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर जब मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो आरपीएफ की वर्दी में दो लोगों के शव मिले।

उन्होंने बताया कि दोनों शाम सात बजे से सुबह छह बजे की गश्त की ड्यूटी पर थे और इस दौरान देहरादून शताब्दी की चपेट में आ गए। रेलगाड़ी के लोको पायलट ने बताया कि आरपीएफ के जवान रेल की उस पटरी पर खड़े थे जहां से ट्रेन को गुजरना था। यहां खड़े होकर वे दूसरी पटरी का फ्लैश लाइट की मदद से निरीक्षण कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि लोको पायलट ने बताया कि उसने हॉर्न बजाय लेकिन उन्होंने तेजी से आ रही रेलगाड़ी पर ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने शवों को जीटीबी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)