नयी दिल्ली, 17 जून दिल्ली में 16 वर्षीय लड़की से बलात्कार करने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल के दो कांस्टेबलों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि पूर्वी दिल्ली में घरेलू सहायिका का काम करने वाली किशोरी शुक्रवार को घर से रवाना हुई और रांची में अपने घर लौटने के लिए नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची।
यह भी पढ़े | India-China Face-Off in Ladakh: लद्दाख सीमा पर शहीद 20 जवानों की सूची जारी, यहां पढ़े सभी के नाम.
पुलिस ने बताया कि आरपीएफ के दो कर्मियों ने किशोरी को झारखंड जाने वाली ट्रेन में सवार होने में मदद करने का झांसा दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध उसे स्टेशन से किसी एकांत स्थान पर ले गए और उसे कुछ नशीला पदार्थ दिया तथा बाद में उससे बलात्कार किया। इसके बाद दोनों ने किशोरी को पुरानी दिल्ली स्टेशन के समीप छोड़ दिया।
यह भी पढ़े | बीजेपी ने दिल्ली के तीनों नगर निगम चुनाव के लिए घोषित किए प्रत्याशी.
अधिकारी ने बताया कि बाद में एक पुलिसकर्मी ने लड़की को देखा और उसे कोतवाली पुलिस थाने ले जाया गया जहां उसने आपबीती सुनाई। इसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि जांच में इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई और सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)