बहराइच (उप्र), 26 अप्रैल बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली ने सड़क किनारे खड़े ई रिक्शा व एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो सगी बहनों की मौत हो गयी तथा उनके पिता व भाई सहित छह अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जिले के नानपारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम विश्वनाथ गांव निवासी हबीबुर्रहमान अपने तीन बच्चों के साथ एक बाइक पर सवार होकर सड़क किनारे नानपारा-रुपईडीहा मार्ग स्थित हाड़ा बसेहरी गांव के पास खड़े थे।
उन्होंने बताया कि उसी स्थान पर कुछ ग्रामीण ई रिक्शा में बैठे हुए थे। इस बीच मौरंग लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने पहले ई रिक्शा को टक्कर मारी और फिर बाइक को टक्कर मारते हुए पलट गयी।
सिंह ने बताया कि टक्कर के कारण हबीबुर्रहमान की बेटी खुशनुमा (19) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक व ई-रिक्शा सवार सात अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शुक्रवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान खुशनुमा की बहन काज़मा (13) की भी मौत हो गयी।
दुर्घटना में मृतक बहनों का पिता हबीबुर्रहमान (45) व भाई जावेद (12) तथा ई रिक्शा सवार रूपईडीहा थाना क्षेत्र निवासी राम अचल (31), संगीता (30), रानी देवी (50) व रामकली (55) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)