Haryana two Prisoners Commited Suicide: हरियाणा की नूहं जेल में दो कैदियों ने आत्महत्या की

हरियाणा की नूहं जेल में दो कैदियों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों कैदियों के शव सोमवार रात जेल बैरक के स्नानघर में रस्सी से लटके पाए गए.

Credit -Latestly.Com

नूहं, 3 जुलाई : हरियाणा की नूहं जेल में दो कैदियों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों कैदियों के शव सोमवार रात जेल बैरक के स्नानघर में रस्सी से लटके पाए गए. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को 29 जून को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया था.

घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों मृतकों के परिजन जेल के बाहर एकत्र हो गए और साजिश का आरोप लगाया, लेकिन जेल प्रशासन ने आरोपों को खारिज कर दिया. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के खलीलपुर गांव निवासी नारायण (22) और हरियाणा के पलवल जिले के रंसिका गांव निवासी वकील (23) के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : Who is Bhole Baba? पुलिस की नौकरी छोड़कर ‘भोले बाबा’ बन गये कासगंज के सूरजपाल

नारायण और दो अन्य के खिलाफ 11 अप्रैल को पिनगवां पुलिस थाने में पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जेल अधीक्षक बिमला ने बताया, ‘‘दोनों कैदियों ने आत्महत्या की है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव पुलिस को सौंप दिए गए.’’

Share Now

\