बेंगलुरु, दो मई कर्नाटक में कोरोना वायरस से शनिवार को दो और लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या 25 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नौ और लोग संक्रमित पाए गए हैं जिससे कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 598 हो गए हैं।
विभाग ने एक बयान में बताया कि बीदर और बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में दो लोगों की मौत हुई है।
बीदर में सांस लेने की गंभीर बीमारी से पीड़ित 82 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतकों में दूसरा व्यक्ति बेंगलुरु निवासी 62 वर्षीय एक व्यक्ति भी शामिल है जिसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप की बीमारी थी, उसके गुर्दे ने काम करना बंद कर दिया था और वह मल्टीपल मेयलोमा (एक तरह के कैंसर) से भी पीड़ित था।
संक्रमण के नौ नए मामलों में से दो-दो मामले तुमकुरु, विजयपुरा और एक-एक मामला बीदर, चिक्कबाल्लापुर, बेलगावी, बागलकोट और बेंगलुरु शहरी से सामने आया।
राज्य में अब तक कोविड-19 के 598 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और इनमें से 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)