भिंड (मप्र), 14 जनवरी मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार को क्रिकेट खेल रहे बच्चों के एक समूह पर तेंदुए के हमले में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि हमला दोपहर के समय दबोह थाना क्षेत्र के पंडारी गांव में हुआ।
दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, तभी उनकी गेंद खेत में चली गई। उन्होंने कहा कि जब रोहित कुशवाह नामक 15 वर्षीय लड़का गेंद लेने गया तो तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि कुशवाहा ने चिल्लाना शुरू किया तो जसवंत परिहार (40) उसे बचाने के लिए वहां पहुंचा।
उन्होंने बताया कि दोनों तेंदुए के हमले के कारण घायल हो गए और उनका दबोह के एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को खेतों में न जाने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों को भी सावधान किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)