Uttarakhand: उत्तराखंड के टिहरी में कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत
उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक कार के अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
नयी टिहरी, 8 अक्टूबर : उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी जिले में एक कार के अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
नयी टिहरी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि टिपरी-कांडीखाल मार्ग पर मेहराब गांव के घेराबेंड के समीप बृहस्पतिवार मध्यरात्रि में हुई इस दुर्घटना में दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल वाहन चालक दीपक कुमार को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पायलट समेत कांग्रेस नेता वल्लभनगर के लिये रवाना, जनसभा को करेंगे संबोधित
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के शिकार तीनों व्यक्ति सहकारी बैंक व समितियों के कर्मचारी थे और रात 12 बजे एक शादी समारोह से वापस टिहरी लौट रहे थे. मृतकों की पहचान टिहरी के जाखणीधार निवासी तेजपाल सिंह (36) और घनसाली के नरेंद्र राणा (30) के रूप में हुई है.