मुजफ्फरनगर, तीन जुलाई जिले के ककरौली इलाके में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने खेत में एक पेड़ से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
ककरौली के थानाधिकारी विजय बहादुर सिंह ने कहा कि रवि कुमार का शव बृहस्पतिवार शाम चौरावाला गांव में एक पेड़ से लटका मिला।
यह भी पढ़े | दिल्ली: कोरोना काल में प्रवासियों की पहचान हुई मुश्किल, महज 13 फीसदी बंटा अनाज.
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस बीच एक अन्य घटना में मुंडभर गांव में 28 वर्षीय नवविवाहिता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि उसने कोई पारिवारिक विवाद के चलते यह कदम उठाया।
पुलिस ने बताया कि उसके शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY