देश की खबरें | गुरुग्राम में एक मकान में आग लगने से दो लोग झुलसे

गुरुग्राम, 15 जुलाई हरियाणा में गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में गैस सिलेंडर फटने से एक मकान में आग लग गई, जिससे एक व्यक्ति और एक लड़का झुलस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां शांति कुंज कॉलोनी के ई ब्लॉक स्थित एक मकान में हुई जहां एक अवैध गैस सिलेंडर गोदाम बनाया हुआ था।

पुलिस के अनुसार वहां 35 गैस सिलेंडर रखे हुए थे, लेकिन केवल एक फटा जिससे मकान में रहने वाले 12-वर्षीय दुर्गेश और 24-वर्षीय आकाश झुलस गये।

पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर अग्निशमन दल दो दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचा और 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।

देवेंद्र ने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि गोदाम का इस्तेमाल गैस सिलेंडरों के भंडारण के अलावा अवैध रूप से ‘गैस रिफिलिंग’ के लिए भी किया जाता था।

उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सभी गैस सिलेंडर को जब्त कर लिया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शनिवार को आग की एक अन्य घटना में, एक कार वर्कशॉप में तड़के आग लग गई, जिससे एक कार और कुछ लाख रुपये मूल्य का सामान जल गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)