देश की खबरें | कटक में 'पाकिस्तान के समर्थन में' नारे लगाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

कटक (ओडिशा), 24 मई ओडिशा पुलिस ने शनिवार को ‘पाकिस्तान के समर्थन में’ नारे लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि शहर के चौलियागंज क्षेत्र के सौरव कुमार साहू (27) और गौतम लेंका (28) नामक दो व्यक्तियों पर नफरत फैलाने और अशांति पैदा करने के इरादे से विभिन्न समुदायों के बीच भावनाएं भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि 15 मई को आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ गांधीपल्ली गड़ा में महानदी तटबंध पर मौजूद थे और इस दौरान सौरव कुमार साहू ने ‘‘पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद’’ के नारे लगाए, जिसका गौतम लेंका ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया।

पुलिस ने बताया कि वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद गौतम लेंका ने इसे विभिन्न व्हाट्सएप समूहों में प्रसारित कर दिया।

पुलिस ने कहा, ‘‘आरोपी ने जानबूझकर सार्वजनिक सौहार्द बिगाड़ने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाला एक वीडियो बनाया और प्रसारित किया।’’

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)