देश की खबरें | कर्ज उतारने के लिए एक नाबालिग बच्चे का अपहरण करने मामले में दो लोग गिरफ्तार

जयपुर, 21 अगस्त जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में कर्ज उतारने के लिये अगवा किये गये एक बच्चे का पुलिस ने मुक्त कराया है और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि मंगलवार शाम को 12-13 साल के एक बच्चे के अपहरण के सिलसिले में पीड़ित परिवार ने किसी परिचित पर संदेह जताया।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और आरोपी की मोबाइल ‘लोकेशन’ के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को बस्सी के बांसखो से गिरफ्तार किया और बच्चे को मुक्त कराया ।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपियों-- सचिन मीणा (23) और उसके साथी अशोक मीणा (19) को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि सचिन मीणा का पीड़ित परिवार के घर आना-जाना था और उसने पीड़ित परिवार से एक लाख रुपये का कर्ज ले रखा था।

उन्होंने बताया कि आरोपी सचिन मीणा से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि उसने कर्ज उतारने के लिए पीड़ित परिवार के बच्चे का अपने साथी के सहयोग से अपहरण किया और उसे बस्सी के बांसखो में बहन के कमरे में छिपाकर रखा था।

उन्होंने बताया कि अपहृत बच्चे की बहन बस्सी में नौकरी करती है और बांसखो में किराये के कमरे में रहती थी। कमरे की एक चाबी आरोपी सचिन मीणा के पास थी।

थानाधिकारी ने बताया कि बहन को अपने भाई के अपहरण की कोई जानकारी नही थी। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर बयान के लिये अदालत में पेश किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)