Delhi: राज्यसभा सीट दिलाने का झूठा वादा कर व्यक्ति से दो करोड़ रुपये ठगने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक व्यवसायी को राज्यसभा सीट दिलाने का वादा कर उससे दो करोड़ रुपये ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित का भरोसा जीतने के लिए राष्ट्रपति कार्यालय के दो फर्जी दस्तावेज बनाए थे.

नयी दिल्ली, 11 मई : दिल्ली पुलिस ने एक व्यवसायी को राज्यसभा सीट दिलाने का वादा कर उससे दो करोड़ रुपये ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित का भरोसा जीतने के लिए राष्ट्रपति कार्यालय के दो फर्जी दस्तावेज बनाए थे. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) रोहित मीना ने बताया कि 25 अप्रैल को किशनगढ़ पुलिस थाने को किसी ने फोन करके बताया कि उसने एक जालसाज को पकड़ लिया है और उसने पुलिस से मदद मांगी.

मौके पर पहुंचने पर, शिकायतकर्ता नरेंद्र सिंह (63) ने पुलिस के सामने नवीन कुमार सिंह को पेश किया और कहा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. नरेंद्र ने आरोप लगाया कि उसकी नवीन से मुलाकात अगस्त, 2023 में नानक दास नामक व्यक्ति के माध्यम से हुई थी. यह भी पढ़ें : Nijjar Murder Case: निज्जर हत्याकांड में कनाडा पुलिस का बड़ा एक्शन, चौथा भारतीय अमनदीप सिंह गिरफ्तार

मीना ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, नवीन ने खुद को राष्ट्रपति कार्यालय में एक प्रोटोकॉल अधिकारी बताया था और नरेंद्र को आश्वस्त किया था कि वह और नानक राष्ट्रपति कोटे के माध्यम से संसद के उच्च सदन में सीट हासिल करने में उसकी मदद कर सकते हैं तथा इसके लिए उन्होंने उससे दो करोड़ रुपए ठग लिए. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नानक को पकड़ने के लिए तलाश शुरू की गई और आखिरकार शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Share Now

\