शामली में कथित गोकशी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
जमात

मुजफ्फरनगर (उप्र), आठ मई उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कथित तौर पर गोकशी के आरोप में शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 300 किलोग्राम मांस बरामद किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शामली में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद इन दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि एक आरोपी की पहचान मुनत्याज के रूप में हुई है । उसकी गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई थी।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने यहां पत्रकारों से कहा कि उसे ईसोपुर खुरगन गांव के वन क्षेत्र में उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से तीन क्विंटल मांस, दो पिस्तौल और एक बाइक बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि मुनत्याज गोली लगने से घायल हुआ है और उसे अस्पताल ले जाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)