विदेश की खबरें | रूस के पक्ष में लड़ रहे उत्तर कोरिया के दो सैनिक पकड़े गये :यूक्रेन
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब कुछ दिनों पहले यूक्रेन ने अगस्त में कुर्स्क में कब्जाई गई जमीन को बरकरार रखने के लिए वहां नए हमले शुरू कर दिए थे। यूक्रेनी कार्रवाई के परिणामस्वरूप द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार रूसी क्षेत्र पर कब्जा हुआ था।

हालांकि रूस के पलटवार से यूक्रेन की सेना की हालत खराब हुई। रूसी सेना ने यूक्रेन के कब्जे में गये 984 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के 40 प्रतिशत हिस्से को फिर अपने कब्जे में ले लिया है।

जेलेंस्की ने ‘टेलीग्राम’ पर कहा, ‘‘हमारे सैनिकों ने कुर्स्क में उत्तर कोरिया के दो सैनिकों को पकड़ा है। ये दोनों ऐसे सैनिक हैं जो घायल तो हो गये, लेकिन उनकी जान बच गयी। उन्हें कीव लाया गया है और यूक्रेन की सुरक्षा सेवाएं उनसे बात कर रही है।’’

उन्होंने एक कमरे में बैठे इन दोनों सैनिकों की तस्वीरें साझा की।

उन्होंने कहा कि कुर्स्क में लड़ रहे रूसी सैन्य बल और उत्तर कोरियाई सैन्यबल ने उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौजूदगी की बात को छिपाने की कोशिश की है और इसके तहत वे रणभूमि में घायल अपने साथियों को मार भी डालते हैं, ताकि यूक्रेनी सेना उसे पकड़ न ले और उससे पूछताछ न करे।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)