जरुरी जानकारी | यूनिटेक के दो मनोनीत निदेशकों ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली, सात जुलाई रियल्टी फर्म यूनिटेक लिमिटेड के गैर-कार्यकारी मनोनीत निदेशकों रेणु सूद कर्नाड और बालसुब्रमण्यम श्रीराम ने कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।

यूनिटेक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि दोनों निदेशकों ने पेशेवर बाध्यताओं का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है।

एचडीएफसी लिमिटेड की प्रबंध निदेशक कर्नाड ने गत 24 मार्च को ही यूनिटेक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। जबकि श्रीराम ने गत 13 जून को अपना इस्तीफा दिया था।

उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद जनवरी 2020 में यूनिटेक के निदेशक मंडल का नए सिरे से गठन किया गया था। उस समय कंपनी मामलों के मंत्रालय ने कर्नाड और श्रीराम समेत आठ निदेशकों को नामित किया था।

यूनिटेक ने इन दोनों निदेशकों के इस्तीफे की जानकारी मंत्रालय को दे दी थी। इसके बाद मंत्रालय ने गत बुधवार को ये इस्तीफे स्वीकार कर लिए।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)