Bijnor Road Accident: बिजनौर में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो भाइयों की मौत
(Photo Credits ANI)

बिजनौर (उप्र), 13 अप्रैल : बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्‍कर से दो भाइयों की मौत हो गयी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

स्योहारा थाना के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि शनिवार देर शाम गांव गोवर्धनपुर निवासी महेन्द्र (40) अपने छोटे भाई भूपेन्द्र (30) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेत से घर लौट रहा था, तभी सुल्तानपुर के सामने तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें : नाबालिग लड़की से बलात्कार और हत्या के आरोपी व्यक्ति का नवी मुंबई जेल में शव मिला

उन्होंने बताया कि हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.