खंभालिया, 13 नवंबर : गुजरात में देवभूमि द्वारका पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने और उनके पास से 315 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद करने के बाद सलाया के दो मछुआरों को शुक्रवार को पकड़ा जो एक नौका से अरब सागर में गए थे और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के समीप पाकिस्तानी डीलरों से मादक पदार्थ लिए थे.
पुलिस जिला अधीक्षक सुनील जोशी ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सलीम जसराया (50) और इरफान जसराया (34) के रूप में की गयी है और दोनों देवभूमि द्वारका जिले के सलाया शहर के रहने वाले हैं. यह भी पढ़ें : शिवसेना को अपने लिए अलग तरीके से सोचना होगा: संजय राउत
उन्हें इस मामले में आरोपी भाइयों सलीम कारा तथा अली असगर कारा ने समुद्र में मादक पदार्थ की खेप लेने भेजा था.