अगरतला, 22 मई त्रिपुरा में दो और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 175 हो गए हैं।
मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने यह जानकारी दी।
दोनों संक्रमित हाल में बाहर से राज्य लौटे लोगों के संपर्क में आए थे।
देब ने बृहस्पतिवार रात ट्वीट किया, “कोविड-19 के लिए आज 847 नमूनों की जांच की गई और उनमें से दो संक्रमित पाए गए। चुराइबाड़ी गेट में एक व्यक्ति और एक अन्य व्यक्ति चेन्नई से लौटे पूर्व में संक्रमित पाए गए मरीज के संपर्क में आया था।”
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अब राज्य में संक्रमण के कुल मामले 175 हो गए हैं जिनमें से 148 स्वस्थ हो गए हैं। दो अन्य असम के रहने वाले हैं, उन्हें उनके गृह राज्य भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना जागरुकता एवं निगरानी समितियों का राज्य में ग्रामीण स्तर पर गठन किया गया है ताकि कोई भी पृथक-वास संबंधी नियम का उल्लंघन न करे।
इस बीच, राज्य के कानून मंत्री रतन लाल नाथ ने कहा कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर सबसे अधिक त्रिपुरा में है क्योंकि उसके 86 प्रतिशत कोविड-19 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
उन्होंने दावा किया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर जल्द ही 100 प्रतिशत हो जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)