देश की खबरें | अंडमान में कोरोना के कारण दो और मरीजों की मौत, 88 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पोर्ट ब्लेयर, दो अगस्त अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 बीमारी के कारण दो और मरीजों की मौत हो जाने से यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Coronavirus: महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 9,509 नए मामले सामने आए, 260 लोगों की मौत.

उन्होंने बताया कि मृतकों में 48 वर्षीय एक पुरुष और 85 वर्षीय एक महिला शामिल हैं। दोनों पोर्ट ब्लेयर के रहने वाले थे।

पिछले 24 घंटों में द्वीपसमूह में कोविड-19 के 88 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 636 हो गई।

यह भी पढ़े | गोवा में आज COVID-19 के 337 नए मामले दर्ज किए गए : 2 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में से 10 मरीज हाल ही में चेन्नई से लौटे हैं जबकि बाकी लोग पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 12 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्रदेश में फिलहाल 403 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 226 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)