मेघालय में COVID-19 से 2 और संक्रमित, राज्य में कुल संक्रमितों की सख्या हुई 33
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

शिलांग, 4 जून:  मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा (Conrad Sangma) ने बताया कि हाल में देश के दूसरे राज्यों से लौटे दो लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है जिससे प्रदेश् में कुल संक्रमितों की संख्या 33 हो गयी है. संगमा ने बताया कि गोवा (Goa) और महाराष्ट्र (Maharashtra) से लौटे दो लोग बुधवार की रात संक्रमित पाए गए. इससे कुछ घंटे पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से लौटा एक व्यक्ति भी इस घातक वायरस से संक्रमित पाया गया था.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गोवा और महाराष्ट्र से लौटे दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों ही पूर्वी खासी हिल्स जिले के शिलांग में पृथक-वास में रखे गए हैं और स्वस्थ हैं.’’ उन्होंने बताया कि 33 मामलों में से 19 लोगों का उपचार चल रहा है और 13 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबिक एक मरीज की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: COVID-19 Updates: 24 घंटे में मिले 9304 नए मरीज, 260 की मौत- अब तक 1 लाख से ज्यादा हुए ठीक

ताजा आकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,16,919 है, जबकि 1,06,737 सक्रिय मामले हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 6,075 लोगों की मौत हो चुकी है.