देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत, संक्रमण के 36 नये मामले सामने आये
जियो

चंडीगढ़, 30 मई पंजाब में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हो गई है और राज्य में संक्रमण के 36 नये मामले सामने आये हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इसके साथ, राज्य में महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 44 हो गई और मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,233 हो गई।

यह भी पढ़े | Unlock 1: केंद्र ने लॉकडाउन 5.0 को लेकर जारी की गाइडलाइंस, आरोग्य सेतु एप का उपयोग अनिवार्य.

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को लुधियाना में 51 वर्षीय एक व्यक्ति की, जबकि जालंधर में 49 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों रोगी मधुमेह और उच्च रक्तचाप के मरीज थे।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से कोविड-19 के 18 मरीजों को छुट्टी दिये जाने से अब तक संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 1,967 हो गई।

यह भी पढ़े | Coronavirus: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना से मरने वालों के पार्थिव शरीर के रखरखाव के लिए जारी किया निर्देश: 30 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में कुल इलाजरत मामले 222 हैं।

इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया। यहां अब तक कुल 289 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि चार मरीजों की मौत हुई है। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)