देश की खबरें | पंजाब में कोरोना वायरस से दो और की मौत, 188 नए मामले सामने आए

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक बठिंडा और फतेहगढ़ साहिब में एक-एक कोविड-19 मरीज की मौत हो गयी।

यह भी पढ़े | चीनी उत्पादों के बहिष्कार के डर से Xiaomi ने अपने स्टोर्स पर लिखा 'मेड इन इंडिया'.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जो 188 नये मामले सामने आये उनमें सबसे अधिक 67 नये मरीज लुधियाना के थे। इसके अलावा पटियाला में 31, संगरूर में 24, अमृतसर में 14, फाजिल्का में13, पठानकोट में 10, गुरदासपुर में नौ, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली और रुपनगर में छह-छह, फिरोजपुर में दो नये मरीज हैं।

नये मरीजों में 26 ऐसे हैं जिनकी अन्य राज्यों की यात्रा करने की पृष्ठभूमि है जबकि चार विदेशों से लौटे हैं।

यह भी पढ़े | Earthquake in Ladakh: लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 रही तीव्रता- कारगिल से 200 किमी उत्तर-पश्चिम में था केंद्र.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में नौ मरीजों को कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस प्रकार अब तक 3,201 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 1,634 मरीज उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल संक्रमितों के मामले में अमृतसर शीर्ष पर बना हुआ है और यहां पर अब तक 852 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा लुधियाना में 730, जालंधर में 668, संगरुर में 346, पटियाला में 274, मोहाली में 234, गुरदासपुर में 207, पठानकोट में 205, तरन-तारन में 187, होशियारपुर में 166, शहीद भगत सिंह नगर में 126, मुक्तसर में 125, फरीदकोट में 107, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर में 101-101, मोगा में 92, फाजिल्का में 90, फिरोजपुर में 88, बठिंडा में 85, कपूरथला में 83, बरनाला में 46 और मनसा में 44 मामले हैं।

बुलेटिन के मुताबिक छह संक्रमितों की हालत गंभीर हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि 24 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक पंजाब में 2,76,919 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)