देश की खबरें | महाराष्ट्र के दो मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 18 सितंबर महाराष्ट्र के दो मंत्रियों नितिन राउत और हसन मुशर्रफ ने शुक्रवार को कहा कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं ।

दोनों नेताओं ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है ।

यह भी पढ़े | MP Bye-Polls: चुनावों में एक-दूसरे को मात देने के लिए कांग्रेस और बीजेपी को अपनों से ज़्यादा दूसरों पर भरोसा.

इसके साथ ही महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार के 11 मंत्री अब तक संक्रमित हो चुके हैं ।

ऊर्जा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राउत (63) ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं । मैं संपर्क में आए सभी लोगों से एहतियाती तौर पर खुद की जांच कराने का अनुरोध करता हूं।’’

यह भी पढ़े | देशद्रोह मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार विनोद दुआ की गिरफ्तारी पर रोक को अगली सुनवाई 24 सितंबर तक बढ़ाया: 18 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

ग्रामीण विकास मंत्री और राकांपा नेता मुर्शरफ ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं । मेरे संपर्क में आए लोग खुद की जांच करा लें। कोरोना वायरस को मात देकर जल्द ही आपकी सेवा में जुट जाऊंगा। मेरा स्वास्थ्य ठीक है।’’

हालिया समय में जितेंद्र अव्हाड (आवास), अशोक चव्हाण (पीडब्ल्यूडी), धनंजय मुंडे (सामाजिक न्याय), सुनील केदार (पशुपालन), बालासाहेब पाटिल (को-ऑपरेशन), असलम शेख (वस्त्र), अब्दुल सत्तार (राज्य मंत्री-ग्रामीण विकास),संजय बंसोडे (राज्य मंत्री-पर्यावरण) और विश्वजीत कदम (राज्य मंत्री-को-ऑपरेशन) संक्रमित हुए थे ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)