देश की खबरें | गांदरबल में आतंकवादी हमले में दो प्रवासी श्रमिकों की मौत, दो अन्य घायल

श्रीनगर, 20 अक्टूबर जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में एक आतंकवादी हमले में दो प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग के निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के एक शिविर में रह रहे मजदूरों पर गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

यह घटना केंद्र शासित प्रदेश में नयी सरकार के शपथ ग्रहण के चार दिन बाद हुई।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर इलाके में हुई घटना की निंदा की। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि घटना में मृतक संख्या बढ़ सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘गगनगीर हमले में मृतक संख्या अंतिम नहीं है, क्योंकि कई मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें स्थानीय और बाहरी दोनों श्रमिक शामिल हैं। प्रार्थना है कि घायल पूरी तरह ठीक हो जाएं, गंभीर रूप से घायलों को श्रीनगर के एसकेआईएमएस भेजा जा रहा है।’’

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को शोपियां जिले में बिहार के एक मजदूर का गोलियों से छलनी शव मिला था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)