काबुल: बुधवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए एक भीषण ब्लास्ट में तालिबान के शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्री खलील हक्कानी (Khalil Haqqani) की मौत की खबर है. खलील हक्कानी तालिबान के ताकतवर हक्कानी नेटवर्क के वरिष्ठ सदस्य थे और तालिबान के गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा थे.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका काबुल की एक मस्जिद के अंदर हुआ. खलील हक्कानी उस समय मस्जिद में मौजूद थे. इस घटना में कितने लोग घायल या हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी तुरंत उपलब्ध नहीं हो पाई है. घटना के बाद तालिबान नेतृत्व ने खलील हक्कानी की मौत की पुष्टि नहीं की है.
हक्कानी नेटवर्क और तालिबान
हक्कानी नेटवर्क तालिबान का एक शक्तिशाली और प्रभावशाली गुट है, जो लंबे समय से आतंकी गतिविधियों और कूटनीतिक मामलों में सक्रिय रहा है. खलील हक्कानी को तालिबान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था. हक्कानी पर अमेरिका ने 5 मिलियन डॉलर का ईनाम घोषित किया हुआ था. संयुक्त राष्ट्र ने भी उसे वैश्विक आंतकी घोषित किया हुआ है. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही खलील हक्कानी खुलेआम घूम रहा था.