सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने लोगों को ठगने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि दोनों सदस्य अर्जुन टाक और विनोद कुमार नयी दिल्ली के रहने वाले हैं जबकि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का निवासी तथा गिरोह का तीसरा सदस्य मनोज फरार है.

गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

चंडीगढ़, 18 जून: हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने लोगों को ठगने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि दोनों सदस्य अर्जुन टाक और विनोद कुमार नयी दिल्ली के रहने वाले हैं जबकि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का निवासी तथा गिरोह का तीसरा सदस्य मनोज फरार है. उसको पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही हैं. हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पलवल जिले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद सैकड़ों फर्जी नियुक्ति पत्र, न्यायिक और वन विभागों के 750 लिफाफे, 234 स्पीड पोस्ट टिकट, चार नकली टिकट, चार मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, एक प्रिंटिंग मशीन, 12,000 रुपये नकद और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है.

उन्होंने एक बयान में कहा, ''शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरोह ने कई आवेदकों को या तो फर्जी नियुक्ति पत्र देकर या सरकारी मुहरों और हस्ताक्षर वाले पत्र प्रदान करने का झांसा देकर लाखों रुपये प्राप्त किए.''

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | हरियाणा सरकार ने महामारी से प्रभावित मजदूरों, दुकानदारों को 5,000 रुपये की एकमुश्त सहायता राशि देने की घोषणा की

बयान में कहा गया है कि एक व्यक्ति ने पलवल की अदालत में चपरासी के पद के लिये फर्जी नियुक्ति पत्र के जरिये धोखाधड़ी किये जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

मामले का पर्दाफाश करने के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी की निगरानी में संयुक्त टीम बनाई गई. पुलिस ने कहा कि टीम ने साइबर सेल और खुफिया सूचनाओं की मदद से मुख्य आरोपी अर्जुन और उसके सहयोगी विनोद को गिरफ्तार किया.

Share Now

\