कोच्चि, 13 जुलाई केरल सोना तस्करी मामले के दो मुख्य आरोपियों को यहां की एक विशेष अदालत ने आठ दिनों के लिए राष्ट्रीय जांच एंजेसी (एनआईए) की हिरासत में भेजा है।
जांच एजेंसी के आवेदन पर विचार करते हुए यहां की विशेष अदालत ने सोमवार को स्वप्ना सुरेश और संदीप नैयर को आठ दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़े | COVID-19 संकट के बावजूद आईटी कंपनी Tata Consultancy Services करेगी 40,000 फ्रेशर्स की भर्ती करेगी.
दोनों को शनिवार को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया था।
एनआईए दोनों को रविवार को यहां लेकर आई और अदालत के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। दोनों पर आरोप है कि वे राजनयिक चैनल का इस्तेमाल कर 30 किलोग्राम से अधिक सोने की तिरूवनंतपुरम हवाई अड्डे के जरिये तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे।
आरोपियों की दस दिनों की हिरासत की मांग करते हुए एनआईए ने कहा कि उनकी स्वीकारोक्ति के आधार पर कुछ बरामदगी हुई है और उनकी मौजूदगी में उन सामग्रियों का विस्तृत विश्लेषण बहुत जरूरी है।
आरोपियों की तरफ से पेश हुए कानूनी सहायता वकील ने कहा कि ऐसी कोई सामग्री बरामद नहीं हुई है जिससे उनका संबंध आतंकवाद से जुड़े अपराध से साबित हो सके।
वकील ने दस दिनों की हिरासत के एनआईए के आग्रह का भी विरोध किया और कहा कि यह काफी ज्यादती है।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश पी. कृष्ण कुमार ने आरोपी को सोमवार से लेकर 21 जुलाई की सुबह 11 बजे तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
इसी से जुड़े मामले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) एर्नाकुलम ने एक व्यक्ति को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसे सीमा शुल्क (निवारण) विभाग ने गिरफ्तार किया था।
सोना तस्करी मामले में जांच के तहत सीमा शुल्क विभाग ने के. टी. रमीस को गिरफ्तार किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)