देश की खबरें | ओडिशा में सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत

बरहामपुर (ओडिशा), 18 फरवरी ओडिशा के गंजाम जिले में एक यात्री बस और दोपहिया वाहन के बीच रविवार को आमने-सामने की टक्कर हो जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना अस्का साइंस कॉलेज चौराहे के पास तड़के उस समय हुई जब दोनों मजदूर कबीसूर्या नगर से अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने संभावना जताई कि यह हादसा इलाके में घने कोहरे के कारण हुआ।

मृतकों की पहचान के. राजेश पात्रा (25) और आशीष साहू उर्फ ​​कुणाल साहू (22) के रूप में की गई है जो बरहामपुर के गोशानिनुआगांव इलाके के निवासी थे।

कोटिनाडा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) कृष्ण चंद्र साहा ने बताया कि ऐसा लगता है कि दोनों मजदूर दोपहिया वाहन पर से नियंत्रण खोने के बाद खराब दृश्यता के कारण बस से टकरा गए।

उन्होंने बताया कि मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच के लिए बस को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्का स्थित उपमंडलीय अस्पताल भेजा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)