देश की खबरें | रतलाम के जावरा में निर्माणाधीन कुआं धंसने से दो मजदूरों की मौत

रतलाम, 18 जून मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के एक गांव में निर्माणाधीन कुआं धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम करीब सात बजे जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर जावरा इलाके के जूना गडगडिया गांव में उस समय हुई जब दशरथ गुर्जर के यहां 40 फुट गहरे कुएं की दीवार का निर्माण कार्य किया जा रहा था।

जावरा के नगर पुलिस अधीक्षक सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया दिनभर रिमझिम बारिश से मिट्टी गीली हो गई थी, जिससे कुआं धंस गया।

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला राहत दल के साथ मौके पर पहुंच गया और करीब साढ़े छह घंटे की मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों के शव देर रात डेढ़ बजे के बाद निकाले गए।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान केलुखेड़ा गांव निवासी विक्रम सिंह (43) और अमर सिंह (32) के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को बुधवार को परिजनों को सौंपा गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)