देश की खबरें | दिल्ली के बुराड़ी में सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल

नयी दिल्ली, दो जनवरी उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक वैन की चपेट में आने से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बुराड़ी की तोमर कॉलोनी की निवासी आशा महाजन (52) और उनके बेटे कनिक महाजन (26) की सोमवार को दुर्घटना में मौत हो गई।

आरोपी वैन चालक को राजू (39) को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी चालक ने दावा किया है कि मिर्गी का दौरा पड़ने से वह बेहोश हो गया जिसके कारण यह हादसा हुआ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘राजू जहांगीर पुरी मेट्रो स्टेशन और सोनीपत (हरियाणा) के बहालगढ़ के बीच अनुबंध पर एक वैन चलाता है। एक जनवरी को यातायात जाम होने के कारण अलीपुर में खाटू श्याम मंदिर के पास वह रास्ता भटक गया।’’

अधिकारी ने बताया कि बुराड़ी मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास उसकी वैन की आशा महाजन और उनके बेटे के एक दोपहिया वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आईं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘वैन की दो अन्य वाहनों से भी टक्कर हुई। चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उसने दावा किया कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था। मामले में जांच जारी है । चिकित्सीय परीक्षण में इस बात की पुष्टि हुई कि आरोपी चालक नशे में नहीं था।’’

पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)