जयपुर, 15 मार्च राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक ट्रेलर और पिकअप की भिड़ंत में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थानाधिकारी चंपाराम ने बताया कि फल लेकर गुजरात जा रही एक तेज गति की अनियंत्रित पिकअप जीप परलाई गांव के पास आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी जिससे पिकअप सवार दो युवकों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दोनों मृतक युवकों की उम्र लगभग 30 साल है।
चंपाराम ने बताया कि मृतकों के पास मिले मोबाइल फोन की मदद से उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके यहां पहुंचने पर उनकी पहचान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम और पहचान के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)