विदेश की खबरें | अफगानिस्तान में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत

विस्फोट की अब तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस धमाके ने तालिबान के खिलाफ आईएस के पूर्व में किए गए हमलों की याद दिला दी है। तालिबान और इस्लामिक स्टेट दोनों ही संगठनों को एक-दूसरे का कट्टर विरोधी माना जाता है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अगस्त में तालिबान के सत्ता पर अपना नियंत्रण करने के बाद से इस्लामिक स्टेट के हमलों में काफी वृद्धि है।

अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद शहर में यह बम विस्फोट हुआ।

तालिबान के एक कमांडर ने इस बम विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि धमाके में तालिबान के चार लड़ाके घायल हो गए। मुबारिज़ नामक तालिबान के कमांडर ने धमाके में मारे गए लोगों के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया।

गौरतलब है कि हाल के सप्ताहों में तालिबान के अधिकारी हमलों में हुए नुकसानों के बारे में जानकारी देने से बचते आए हैं।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)