Kerala Heatwave: केरल में भीषण गर्मी से जुड़ी घटनाओं में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. ये दोनों घटनाएं कन्नूर और पलक्कड में हुईं.
केरल में भीषण गर्मी पड़ने के बीच, मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों के लिए 12 जिलों में तापमान अधिकतम रहने की चेतावनी दी है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक हफ्ते के लिए राज्य के आंगनवाड़ी केंद्रों में प्री-स्कूल गतिविधियां बंद करने का निर्णय लिया है.
पलक्कड जिले के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि 90 वर्षीय एक महिला रविवार को एलाप्पुली गांव के एक नहर में मृत पाई गईं. घर से बाहर निकलने के बाद वह तेज धूप की चपेट में आ गईं।
कन्नूर जिले में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 53 वर्षीय एक व्यक्ति की एक निजी अस्पताल में रविवार तड़के मौत हो गई। तेज धूप की चपेट में आने के बाद उसका वहां इलाज किया जा रहा था. यह भी पढ़े: US Heatwave: अमेरिका में भीषण गर्मी बनी लोगों के लिए काल, 147 की मौत
मौसम एजेंसियों के अनुसार, 28 अप्रैल से दो मई तक पलक्कड जिले में 41 डिग्री सेल्सियस, कोल्लम एवं त्रिशूर जिलों में 40 डिग्री, कोट्टायम, पत्तनमथिट्टा, कोझिकोड और कन्नूर में 38 डिग्री तथा तिरूवनंतपुरम में 36 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहने की संभावना है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)