देश की खबरें | महाराष्ट्र के ठाणे में आग लगने से दो कबाड़ गोदाम नष्ट

ठाणे, 20 मार्च महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक गोदाम में आग लगने के बाद दो कबाड़ गोदाम जलकर खाक हो गए। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

भिवंडी निज़ामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) के एक अधिकारी के अनुसार, भिवंडी इलाके के वडावली नाका स्थित एक गोदाम में बुधवार रात करीब सात बजे आग लगी जो तेजी से पास के दूसरे गोदाम तक फैल गई।

उन्होंने बताया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं और पूरे इलाके में घना धुआं फैल गया।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर तुरंत तीन दमकल गाड़ियां भेजी गईं जिन्होंने बृहस्पतिवार सुबह चार बजे तक आग पर काबू पा लिया। फिलहाल शीतलन अभियान जारी है।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)