देश की खबरें | भिवानी में सड़क हादसों में एक होम गार्ड समेत दो की मौत

भिवानी, 17 अक्टूबर हरियाणा के भिवानी जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में एक होमगार्ड समेत दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक शख्स जख्मी हुआ है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि भिवानी के गांव ढाणी हरसुख में गोशाला के समीप सोमवार देर रात होमगार्ड प्रदीप भिवानी (39) का शव मिला और उसके पास उसकी बाइक भी पड़ी थी जो क्षतिग्रस्त स्थिति में थी।

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में घटना सड़क हादसा लग रही है और मृतक के भांजे की शिकायत पर सदर थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

वहीं जिले के चरखी दादरी के कलियाणा जलघर के समीप सोमवार रात को एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।

झोझूकलां थाने के उपनिरीक्षक (एसआई) सतीश ने बताया कि हादसे में कलियाणा निवासी बाइक चालक की मौत हो गई जबकि दगड़ोली निवासी युवक घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान मुकेश (41) के तौर पर हुई है जबकि दगड़ोली निवासी विनय दुर्घटना में जख्मी हो गया है जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)