विदेश की खबरें | पाकिस्तान में नौका पलटने से दो लड़कियों की मौत

इस्लामाबाद, 10 सितंबर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बृहस्पतिवार को लोगों को बाढ़ प्रभावित गांव से सुरक्षित स्थान पर ले जा रही नौका पलटने से उसमें सवार दो लड़कियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि खैरपुर जिले में सिंधु नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुई नौका में 18 लोग सवार थे।

यह भी पढ़े | PM Modi-Shinzo Abe Talks: प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के पीएम शिंजो आबे से टेलिफोन पर की बात, अपने प्यारे दोस्त के लिए की ये कामना.

ईधी एंबुलेंस एवं आपात सेवा के सोहबत अली ने मीडिया को बताया कि सभी लोग पानी में गिर गए। उनमें से 16 को बचा लिया गया जबकि दो लड़कियां डूब गईं। उनके शव बरामद कर लिये गए हैं।

अधिकारियों के अनुसार मॉनसूनी बारिश के बीच आई बाढ़ से सिंध के करीब 380 गांवों में 1,57,490 लोग प्रभावित हैं।

यह भी पढ़े | COVID-19: बिल्लियों में अनुमान से अधिक हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा.

उन्होंने कहा कि सरकार कम से कम 20 जिलों को आपदा प्रभावित घोषित कर चुकी है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अनुसार 15 जून को मॉनसून शुरू होने के बाद से बारिश संबंधी घटनाओं में 301 लोगों की मौत हो चुकी है और 233 लोग घायल हुए हैं। सिंध में 136 लोगों की मौत हुई है। 85 लोग घायल हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)