Uttar Pradesh Shocker: उत्तर प्रदेश के आगरा में नाले में डूबने से दो बच्चियों की मौत
Photo Credits: Pixabay

आगरा (उप्र), 7 दिसंबर: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शादी में बारात देखने जाते समय दो बच्चियां फिसलकर नाले में गिर गईं, जिससे दोनों की उसमें डूब कर मौत हो गयी. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार शाम मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली में हुई. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार ने कहा कि सात साल की निशा और पांच साल की अल्फिजा की बारात देखने जाने के दौरान नाले में गिरने से मौत हो गयी.

उन्होंने बताया कि लड़कियों के फिसलकर नाले में गिरने के बाद उनके साथ आए एक लड़के ने उनके परिवार को इसकी जानकारी दी, जिसके तुरंत बाद तलाश अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने कहा कि पहले छोटी लड़की को निकाला गया और इसके तीन घंटे से अधिक समय बाद बड़ी को निकाला गया. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि नाले की गहराई 10 फुट है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)