जम्मू, 4 मई : जम्मू में भारी बारिश के चलते बुधवार को हुई घटनाओं में दो लड़कियों की मौत हो गई और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मंगलवार तड़के घने बादल छाये रहे जिससे बारिश हुई और तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की कमी आई.
अधिकारियों ने कहा कि उधमपुर जिले के मनवाल इलाके में बिजली गिरने से 13 वर्षीय एक लड़की झुलस गई और मंगलवार रात को एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई. एक अन्य घटना में डोडा जिले के चरला क्षेत्र में जंगल में लकड़ी काटने गई 18 वर्षीय एक लड़की के ऊपर पेड़ गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में कुछ घरों पर पेड़ गिर गए जिससे वे क्षतिग्रस्त हो गए. यह भी पढ़ें : Delhi Crime: बिल्डर की हत्या की गुत्थी सुलझी, दिल्ली पुलिस ने 2 नाबालिग आरोपियों को पकड़ा, स्कूल ड्रॉपआउट है मास्टरमाइंड
इसके अलावा डोडा, किश्तवाड़, रियासी और राजौरी जिलों में बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई जिसे बाद में बहाल कर दिया गया. समरोली में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बाधित हुआ.