देश की खबरें | अंबाला में दो व्यावसायिक इमारतों में लगी आग
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अंबाला, 15 नवंबर अंबाला शहर में शुकुल कुंड रोड पर स्थित दो बहुमंजिला व्यावसायिक इमारतों में भीषण आग लग गई जिससे काफी नुकसान हुआ। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

इमारतों में शादी-विवाह से जुड़े सामान की दुकानें थीं।

यह भी पढ़े | Kaju Katli in Chicken Soup: दिवाली पर काजू कतली चिकन सूप के मजेदार Memes और Jokes हुए वायरल, हैरान करने वाली तस्वीरें देख आपको अपनी आंखों पर नहीं होगा यकीन.

पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग का पता शनिवार रात 10 बजे के आसपास लगा। दिवाली के कारण ज्यादातर दुकानें बंद थीं।

आग एक इमारत की चौथी मंजिल से शुरू हुई जो बाद में निचली मंजिल तक फैल गई।

यह भी पढ़े | Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार के CM बनेंगे नीतीश कुमार, सोमवार शाम 4.30 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह.

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

उन्होंने कहा कि आधी रात के करीब आग पर काबू पाया गया।

आग में क्षतिग्रस्त एक दुकान के मालिक सोनू ने बताया कि काफी नुकसान हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)