Schools Bomb Threat: तमिलनाडु के दो कॉलेजों और सात स्कूलों को मिली बम की झूठी धमकी
Credit -Wikimedia commons

तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), 3 अक्टूबर : तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में जिले के नौ शैक्षणिक संस्थानों को बृहस्पतिवार को एक ई-मेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि उनके परिसर में बम रखे गए हैं. हालांकि, तलाशी के बाद बम की यह धमकी अफवाह निकली.

ई-मेल देखने के बाद, मणप्पराई स्थित कैंपियन स्कूल के प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. बम का पता लगाने और उसे नष्ट करने वाले दस्ते ने स्कूल परिसर की तलाशी ली और बाद में इसी तरह का मेल पाने वाले अन्य संस्थानों में भी तलाशी ली गयी. यह भी पढ़ें : श्रद्धालुओं ने भारतीय भूभाग से पहली बार कैलाश चोटी के दर्शन किए

जिन संस्थानों को बम की धमकी मिली, उनमें सेंट जोसेफ कॉलेज, होली क्रॉस कॉलेज, मणप्पराई कैंपियन स्कूल, सम्मथ स्कूल, आर्कोट स्कूल, आचार्य स्कूल, कम्पन स्कूल, सेंट ऐनी स्कूल और राजम पब्लिक स्कूल शामिल हैं. तलाशी के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि धमकी अफवाह थी और कोई बम नहीं मिला.