![Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा में क्रेन के खड्ड में गिरने से दो भाइयों की मौत Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा में क्रेन के खड्ड में गिरने से दो भाइयों की मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/12/death-380x214.jpg)
भद्रवाह/जम्मू, 16 जनवरी : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक अर्थमूवर (क्रेन) के सड़क से फिसलकर 100 फुट गहरे खड्ड में गिर जाने से दो भाइयों की मौत हो गई और एक अन्य शख्स घायल हो गया. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दुर्घटना शनिवार रात शाहलाला में करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई थी जब दोनों भाई अपने एक साथी के साथ भारती से भटयास जा रहे थे.
डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल कयूम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि बर्फ से ढकी सड़क पर क्रेन को मुश्ताक अहमद (22) बहुत तेज गति से चला रहा था जिससे यह हादसा हुआ. हादसे के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. अहमद की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसके भाई इश्तियाक अहमद और फरीद अहमद गुर्जर को अस्पताल ले जाया गया. यह भी पढ़ें : Maharashtra: बुजुर्ग महिला मरीज को ठगने वाला फर्जी चिकित्सक, उसका साथी गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि इश्तियाक (19) की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि गुर्जर को विशेष उपचार के लिए डोडा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भाइयों के शव परिवार को सौंप दिए गए. गंधोह पुलिस थाने में इस बाबत एक मामला दर्ज कर लिया गया.