मेलबर्न, पांच अगस्त आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के मुख्य स्तंभ स्टीव स्मिथ अपने करियर को अलविदा कहने से पहले दो चुनौतियों को पार करना चाहते हैं, एक तो चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को उसकी ही मांद में हराना और दूसरा भारत में टेस्ट श्रृंखला में सफलता हासिल करना।
आस्ट्रेलिया ने पिछले साल इंग्लैंड में 2-2 से ड्रा खेलने के बाद एशेज बरकरार रखी लेकिन ओवल में अंतिम टेस्ट में मिली हार अब भी स्मिथ को कचोटती है जो चार टेस्ट में 110.57 औसत से 774 रन बनाकर श्रृंखला के स्टार रहे थे।
यह भी पढ़े | IPL 2020: कप्तान के तौर पर टीम में सबसे कम अहम व्यक्ति हूं मैं: रोहित शर्मा.
इकतीस साल के इस खिलाड़ी ने 2017 में भारत में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान तीन शतक जड़े थे लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम 1-2 से हार गयी थी और विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम पर टेस्ट में जीत उनकी सूची में सबसे ऊपर है।
आस्ट्रेलिया को अक्टूबर 2022 में भारत का दौरा करना है।
यह भी पढ़े | VIVO To Exit From IPL 2020: इस साल के आईपीएल का स्पांसर नहीं होगा वीवो- मीडिया रिपोर्ट.
स्मिथ ने क्रिकेटडाटकॉमडाटएयू से कहा, ‘‘ये दोनों बड़े पहाड़ हैं जिन्हें चढ़ना है और अगर आप ऐसा कर सकते हो तो यह काफी विशेष होगा। उम्मीद करता हूं कि मैं ऐसा कर पाऊं, देखते हैं कि हम कैसा करते हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी उम्र भी अब बढ़ रही है। नहीं जानता कि कितने और साल का क्रिकेट बचा है और कुछ नहीं कह सकते कि भविष्य में क्या है। लेकिन इन चीजों का लक्ष्य बना रहेगा, यह निश्चित है। ’’
पिछले साल की एशेज श्रृंखला के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा, ‘‘एशेज वापस रखना काफी विशेष था। दुर्भाग्य से हम इसे जीत नहीं सके जो मैं अब भी करना चाहता हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ श्रृंखला के अंत की ओर थे और हम एशेज रखे हुए थे लेकिन अंतिम टेस्ट मैच हार गये इससे हमने वास्तव में कुछ नहीं जीता। इससे वैसी (जीत जैसी) खुशी महसूस नहीं होती। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे व्यक्तिगत नजरिये से देखें तो मेरा काम अभी पूरा नहीं हुआ है। एशेज बरकरार रखना अच्छा था लेकिन मुझे यह सही नहीं लगता जब आपने इसे जीता ही नहीं हो। हमने श्रृंखला ड्रा की थी, अच्छा था लेकिन यह शानदार नहीं था। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)