देश की खबरें | कोलकाता में गैर-कानूनी रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

कोलकाता, 11 नवंबर कोलकाता में गैर-कानूनी रूप से रह रहे दो बांग्लादेशियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास भारत में रहने के लिए वैध दस्तावेज नहीं थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दिवाली और काली पूजा उत्सव की पूर्व संध्या पर पार्क स्ट्रीट इलाके में दोनों को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा, ''दोनों को आज सुबह पार्क स्ट्रीट में घूमते हुए पाया गया। हमारे अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की और वे पासपोर्ट और वीजा या भारत की यात्रा के समर्थन में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच जारी है।''

पुलिसकर्मी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि एक व्यक्ति बांग्लादेश के बरिशाल का और दूसरा ढाका का रहने वाला है।

उन्होंने कहा कि पुलिस उनके भारत आने के सटीक कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है और इसे लेकर भी जांच चल रही है कि कहीं वे किसी आतंकवादी समूह के सदस्य तो नहीं हैं।

दोनों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 20 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)