भारत-नेपाल सीमा पर पांच किलोग्राम चरस के साथ नेपाली समेत दो गिरफ़्तार
गांजा (Photo Credits: ANI)

बहराइच (उप्र), 21 दिसम्बर: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस ने रविवार को भारत-नेपाल (India-Nepal) सीमा पर एक नेपाली व्यक्ति सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से नेपाल से तस्करी कर लाई गई पांच किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की. पुलिस के अनुसार बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.60 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने सोमवार को बताया, ‘‘गुप्त सूचना मिलने पर एनसीबी और एसएसबी की संयुक्त टीम ने रविवार को मोतीपुर (Motipur) थानांतर्गत बलईगांव स्थित सीमा चौकी के निकट एक नेपाली युवक को चार किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा. युवक की पहचान नेपाल के हुमला जिला निवासी हरिजन बुधा के रूप में हुई है.’’

यह भी पढ़े: सीमा विवाद के बीच नेपाल अब भारत, संयुक्त राष्ट्र और Google को भेजेगा नया अपडेटेड नक्शा, नए मैप में कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा के भारतीय क्षेत्रों को करेगा शामिल.

एएसपी ने बताया, ‘‘रविवार को ही नानपारा कोतवाली अंतर्गत पयागपुर थाना क्षेत्र निवासी अजय उर्फ भोंदू को करीब एक किलोग्राम से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया गया.’’