Delhi Firecrackers: दिल्ली में 150 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखों के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि गुरुवार को पहाड़गंज में गश्त के दौरान पुलिस ने लाल को अपने घर के करीब पटाखे बेचते पाया. एक अन्य घटना में, पुलिस ने 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 46 किलोग्राम पटाखे बरामद किए, अधिकारियों ने कहा कि आरोपी की पहचान यहां बुद्ध विहार निवासी आकाश के रूप में की गयी है.
नई दिल्ली: दिवाली (Diwali) से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दो लोगों को राजधानी के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार (Arrest) कर उनके पास से 150 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखे (Firecrackers) बरामद किए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मध्य दिल्ली के पहाड़गंज (Paharganj) इलाके से पुलिस ने 49 वर्षीय गिरधारी लाल को 115.1 किलोग्राम अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है. Delhi Fire: दिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके में तीन मंजिला इमारत में लगी आग, 4 लोगों की मौत, केस दर्ज
पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि गुरुवार को पहाड़गंज में गश्त के दौरान पुलिस ने लाल को अपने घर के करीब पटाखे बेचते पाया. एक अन्य घटना में, पुलिस ने 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 46 किलोग्राम पटाखे बरामद किए, अधिकारियों ने कहा कि आरोपी की पहचान यहां बुद्ध विहार निवासी आकाश के रूप में की गयी है.
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि आकाश अपने घर से पटाखे बेचते हुए पाया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसके पास से 40 किलो अवैध पटाखे बरामद किए गए और उसे पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)