देश की खबरें | गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट के मामले में दो गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने रविवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल एवं इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के बाद मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने शनिवार को दिल्ली के निवासी शोएब नामक एक लुटेरे को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने उसके पास से 40 हजार रुपये बरामद किए। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को अपने अन्य साथियों के बारे में बताया और फिर मुठभेड़ के बाद शनिवार देर रात मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में मुकेश के दोनों पैरों में गोली लग गई, जबकि एक पुलिस उपनिरीक्षक भी घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने लूटी गई राशि से 10 लाख रुपये नकद, एक देसी पिस्तौल (32 बोर) और दो अनुपयोगी कारतूस बरामद किए हैं।

राजा ने कहा कि अंधेरे का फायदा उठाकर दो लुटेरे भागने में सफल रहे। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए एक अन्य आरोपी आसिफ ने 31 मार्च को एक पुराने आपराधिक मामले में एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि 28 मार्च को मसूरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम कॉलोनी के बी ब्लॉक स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बाइक सवार तीन लुटेरों ने 23 लाख रुपये लूट लिये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)