देश की खबरें | दक्षिण दिल्ली में व्यक्ति की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, तीन जुलाई दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में पत्थर से प्रहार कर एक शख्स की हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों की पहचान राहुल (18) और चमन (21) के तौर पर हुई है। वे क्रमशः दिल्ली के जोनापुर और मंडी गांव के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़े | मुंबई में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी : 3 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि फतेहपुर बेरी थाने में 19 जून को साजिद (19) नाम के युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वह 16 जून से लापता था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया कि साजिद को आखिरी बार उसके दोस्त विप्लव, राहुल और चमन के साथ देखा गया था।

यह भी पढ़े | Delhi NCR Earthquake: भूकंप से फिर दहला दिल्ली-एनसीआर, डरकर लोग घरों से निकले बाहर.

उन्होंने बताया, " राहुल और चमन से पूछताछ की गई। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने विप्लव के साथ मिलकर साजिद को नशीला पदार्थ खिलाया और बाद में मंडी घाटी के जंगल में पत्थर से उसके सिर पर प्रहार करके उसकी हत्या कर दी। "

दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, " उन्होंने पीड़ित के शव को वहीं छोड़ा और मौके से भाग गए। "

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने बताया कि लॉकडाउन से पहले विप्लव की मां और साजिद की मां के बीच लड़ाई हुई थी और मुद्दा तभी हल हो गया था, लेकिन विप्लव ने साजिद की मां को सबक सिखाने के लिए एक साजिश रची।

उन्होंने बताया कि विप्लव ने राहुल और चमन के साथ साजिद की हत्या कर दी। फिर वह अपने एक रिश्ते के भाई के साथ उत्तराखंड चला गया। दोनों ने इस बात को स्वीकार किया है।

पुलिस ने बताया कि विप्लव को पकड़ने के लिए जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि उसे उत्तराखंड पुलिस उक्त रिश्ते के भाई की हत्या के आरोप में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। साजिद की हत्या के बाद वह अपने इसी रिश्ते के भाई के साथ भागा था।

पुलिस ने पाया कि उत्तराखंड पहुंचने के बाद विप्लव और उसके रिश्ते के भाई ने शराब पीना शुरू कर दिया। उसके रिश्ते के भाई ने उससे कुछ कहा जिससे उसे गुस्सा आ गया और विप्लव ने उसके सिर पर पत्थर से प्रहार कर दिया।

उन्होंने बताया कि साजिद के शव के अवशेष जंगल से बरामद कर लिए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)