देश की खबरें | दिल्ली में युवक से 23.30 लाख की ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 24 मई दिल्ली पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के बहाने एक व्यक्ति से 23.30 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान जय पाल (26) और भूपेंद्र (24) के रूप की गई है। उन्होंने कहा कि दोनों राजस्थान निवासी हैं और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने कहा, ''हमें सुमित शर्मा से शिकायत मिली थी कि उनसे 23.30 लाख रुपये ठगे गये है।''

अधिकारी ने आगे कहा कि शुरूआत में व्यक्ति ने छोटी राशि का निवेश किया और उसे आय होने लगी, जिससे उसका विश्वास बढ़ा और वह बड़ी राशि का निवेश करने के लिए प्रेरित हो गया।

उन्होंने कहा, ''उसे धोखाधड़ी के बारे में तब पता चला जब उसने आरोपी को अपना लाभ शेयर बाजार से निकालने को कहा और आरोपियों ने व्यक्ति को कर के रूप में 35.33 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा। प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।''

पुलिस ने कहा कि टीम ने बैंक खातों और धन के लेन-देन के विवरण की जांच कर ली है।

उन्होंने कहा, '' हमने जयपुर से जय पाल और भूपेंद्र नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने घोटाले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि वे धोखेबाजों के एक बड़े नेटवर्क के साथ काम करते थे।''

अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं। आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड बरामद किए गये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)